GSPG College
GSPG Thought ⇒ आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः   ||   हमारी तरफ़ सब ओर से शुभ विचार आएँ   ||  LET NOBLE THOUGHT COME TO US FROM EVERY SIDE....RIGVEDA.                     आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः   ||   हमारी तरफ़ सब ओर से शुभ विचार आएँ   ||  LET NOBLE THOUGHT COME TO US FROM EVERY SIDE....RIGVEDA.
सत्र 2022-23 स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश प्रारम्भ |   
Rules & Regulations
सभी छात्र/छात्राओ को अनुकूल परिधान में परिचय पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होंगा।
 
प्रत्येक छात्र/छात्रा को कम से कम 75% प्रतिशत व्याख्यानों में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
 
अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देश पर परिचय-पत्र दिखाना होंगा।
 
साइकिल, मोटर साइकिल निर्धारित साइकिल स्टैण्ड पर खड़ी करनी होंगी।
 
धुम्रपान एवं तम्बाकू सेवन वर्जित है। दीवारों एवं ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखना अनुशासनहीनता मानी जायेगी।
 
कक्षा में अध्ययनरत छात्र कक्षा के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेगे।
 
छात्र/छात्राओ से महाविद्यालय की गरिमा के अनुकूल व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।
 
महाविद्यालय को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखना सभी छात्र/छात्राओ की नैतिक जिम्मेदारी है।
 
रैगिंग गतिविधिओ में शामिल न होने सम्बन्धी शपथ-पत्र छात्र/छात्राओ एवं उनके अभिभावक को देना अनिवार्य है।
 
परिचय पत्र के फोटो पर मुख्य कुलानुशासक/सह-कुलानुशासक का हस्ताक्षर एवं मुहर अनिवार्य है, इसके बाद ही परिचय पत्र वैध होंगा।
 
छात्र/छात्राओ द्वारा महाविद्यालय के अनुशासन सम्बन्धी निर्देशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसमे कक्षा/महाविद्यालय से निलंबन/निष्कासन अथवा अर्थदण्ड सम्भावित है।